ठूूूूठीबारी। शीशगढ़ गांव में चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है जिससे गांव में अंधेरा फैला हुआ है वहीं ग्रामीणों को इस उमसभरी गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठूूूूठीबारी विद्युत उपकेंद्र से नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सभा शीशगढ़ गांव में बिजली सप्लाई दी जाती है। ग्रामीण धिरन चौधरी ,निजामुदीन अंसारी ,कमाल अहमद, धीरेन्द्र, कपिल देव ,जगदीश मिश्रा ,इजहार ,आफताब , रमेश , सुरेन्द्र यादव आदि उपभोक्ताओं ने बताया की गांव में लगा 25 केवीए ट्रांसफार्मर से लगभग डेढ़ सौ उपभोक्ता जुड़े हुए हैं रविवार को यह ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे मोबाइल चार्ज करने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बना हुआ है। जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों से कई बार कहा गया लेकिन अब तक जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया इस संबंध ठूूूूठीबारी विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता रजनीश गोंड ने बताया की जल्द ही जला ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।
( 0 ) - Comments