महराजगंज। गुरुवार की भोर में निचलौल मुख्य तिराहे पर कच्चा लोहा की गोलियां लदा 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, जबकि बड़ा हादसा टल गया।
ट्रक झारखंड से कच्चा लोहा लेकर नेपाल जा रहा था। मेन चौराहे पर मोड़ काटते समय ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। दुर्घटना के चलते तीन मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, क्योंकि ट्रक की चपेट में आकर बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। ट्रक पलटने से चौराहे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
( 0 ) - Comments