news-details
महराजगंज

चोरी के तीन बाइक साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

भारत से बाइक चुराकर नेपाल में बेचने के फिराक में थे 

बाइक चोरो के मंसूबों पर फिर पानी

पुलिस टीम ने बाइक चोरों को घर दबोचा 

बरगदवा थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर  महाराजगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की जिसमें चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इन बाइकों को भारत से चुराकर नेपाल में बेचने की योजना में थे लेकिन पुलिस विभाग ने इसे सफलतापूर्वक विफल कर दिया। यह गिरफ्तारी सीमा पर तस्करी और अपराधों को रोकने के लिए की गई सतर्कता का परिणाम है।

पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर, सीमा पर तस्करी और अन्य अपराधों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस ने ग्राम बरगदवा चकरार रोड पर एक छापेमारी की। सूचना में बताया गया था कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की मोटरसाइकिलें लेकर नेपाल जा रहे हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो अभियुक्तों को तीन बाइकों के साथ गिरफ्तार कर जांच कर कार्यवाही की की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान योगेश मौर्य (कैंपियरगंज, गोरखपुर) और हरिचरन (थाना जोगिया, उदयपुर, सिद्धार्थनगर) के रूप में की गई है। पूछताछ में, इन दोनों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न स्थानों से बाइकों की चोरी करते थे और इन्हें नेपाल में बेचने के लिए ले जा रहे थे। नेपाल में इन बाइकों के लिए फर्जी कागजात तैयार किए जाते है जिससे इनकी बिक्री अच्छे दाम में होती है

पुलिस ने अब इन अभियुक्तों के पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीमा पर चौकसी बनाए रखने के लिए सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं, और इसी सतर्कता का परिणाम है कि तस्करों की योजनाएं बार-बार विफल हो रही हैं। यह गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस की सक्रियता और निगरानी से सीमा पर अपराध और तस्करी को प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है।

 

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments