news-details
महराजगंज

भारत में घुसपैठ करने के मंसूबे से आए दो बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया

Advertisement

 महराजगंज। के बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी जवानों ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे घुसपैठ करते दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बांग्लादेशी नागरिक नेपाल के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली जाने के फिराक में थे। गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से एसएसबी, आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई है। बार्डर पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार होने की सूचना पर काफी देर तक लोगो में हड़कंप मचा रहा।जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल बार्डर पर तैनात बरगदवा बीओपी के एसएसबी टीम ड्यूटी के दौरान बार्डर के पिलर संख्या 508/14 के रास्ते आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच टीम को नेपाल राष्ट्र से भारत में दो संदिग्ध नागरिक तेजी से घुसपैठ करते दिखाई दिए। जिन्हे संदिग्ध होने पर टीम तत्काल रोक पूछताछ करने लगी। इस दौरान दोनो नागरिकों के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद हुआ। दोनो ने पूछताछ में अपना नाम अहमद रूबेल और एमडी खुकान निवासी बांग्लादेश बताया। इन्होंने आगे कहा की दो दिन पहले दोनो बांग्लादेश के राजधानी ढाका से नेपाल के राजधानी काठमांडू पहुंचे। उसके बाद 3 सितंबर को काठमांडू से नवलपरासी जिला पहुंचे। जहां से वह भारत के राजधानी दिल्ली जाना चाहते थे। इस दौरान वह दोनो कुछ दलालों के बहकावे में आ गए। फिर बरगदवा बार्डर के रास्ते अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे थे। उसके बाद टीम दोनो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर ली। दोनो नागरिकों से टीम के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसएसबी बरगदवा बीओपी इंचार्ज सर्वेश यादव ने बताया की नेपाल से भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करते दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ की जा रही है।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments