ठूूूूठीबारी। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गडौरा स्थित ठूूूूठीबारी निचलौल मुख्य मार्ग पर निचलौल के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सिसवा क्षेत्र के ग्राम मंशा छपरा निवासी किशन अपनी माता शकुंतला देवी को बाइक पर बैठाकर नेपाल नवलपरासी जिले के भुजहवां बर्दघाट देवी मंदिर में दर्शन करने गये थे दर्शन कर वापस घर लौटते समय गडौरा पुल के पास निचलौल के तरफ से तेज रफ्तार आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार शकुंतला उम्र 42 व पुत्र किशन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये वहीं कार चालक ठूूूूठीबारी के तरफ भाग निकला ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस संबंध ठूूूूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
( 0 ) - Comments