news-details
महराजगंज

नेपाली मुद्रा के साथ दो युवक गिरफ्तार

Advertisement

ठूठीबारी भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी ने एक अहम अभियान के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा बरामद हुई। यह गिरफ्तारी ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के मरचहवा बंधे से हुई, जहां एसएसबी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसएसबी ने उक्त दो युवकों को मोटरसाइकिल से जाते हुए देखा और उनकी तलाशी ली। तलाशी में दोनों युवकों के पास भरी मात्रा में नेपाली मुद्रा बरामद हुई। इनमें 1000 रुपये के नोटों की संख्या 300 (कुल 3 लाख रुपये), 500 रुपये के नोटों की संख्या 800 (कुल 4 लाख रुपये) और अन्य नोटों सहित कुल 7 लाख रुपये की नेपाली मुद्रा बरामद हुई। इसके साथ ही एसएसबी ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद कीं—एक HF Deluxe (रजिस्ट्रेशन नंबर लू 81प 1893) और दूसरी TVS Rider (रजिस्ट्रेशन नंबर लू 84प 827)। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक अलग-अलग जगहों से हैं। एक युवक सुजीत कुमार बघाल (26 वर्ष) निवासी गांव पालिका सुनरी, नवल पारसी, नेपाल का है, जबकि दूसरा युवक जनक बासेल (24 वर्ष) निवासी 136/6, सूरत नगर, गुड़गांव, हरियाणा का है। दोनों युवकों को एसएसबी कैंप लाया गया, जहां उनकी पूछताछ के बाद मामले में कस्टम विभाग को सूचना दी गई, और नेपाली नोटों के साथ दोनों युवकों को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments