ठूूूूठीबारी। साधन सहकारी बेलवा में शनिवार की सुबह खाद वितरण हो रहा था किसान अपना अपना किसान बही, इंतखाब, आधार कार्ड लेकर लाइन में लगे हुए थे ऊपर से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे उसी दौरान लाइन में खड़े पीछे से किसी ने जोर से धक्का दे दिया जिससे दो युवक आपस में भिड़ गये मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पकड़ थाने ले गई तब जाकर हंगामा शांत हुआ और खाद वितरण शुरु हो सका इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया की दोनों युवकों को समझा बुझाकर कर छोड़ दिया गया।
( 0 ) - Comments