ठूठीबारी। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरवलिया में परिवार की गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों द्वारा नगदी, जेवर, साड़ी व चावल चुराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत भरवलियां टोला छोटका निवासिनी पूनम पत्नी जोगिंदर साहनी ने थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बीते सोमवार को अपनी सास के साथ मांगलिक कार्यक्रम में सिसवा गई हुई थी इसी दौरान अज्ञात चोर प्रार्थीनी के घर में घुस कर घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखा मंगलसूत्र, पावजेब, झुमकी, 60000 हजार रुपए नगदी, पांच कुंतल चावल, चार पीस कंबल व साड़ी उठा ले गए। घटना की जानकारी उन्हें घर आने पर हुई। तो उनकी होश उड़ गई
कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।
( 0 ) - Comments