महराजगंज। सिचाई कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को नन्द गोपाल नंदी के पुनः प्राप्त जन्मोत्सव के अवसर पर वैश्य समाज की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज की एकता ही उसकी असली ताकत है और वैश्य समाज अपने संगठित प्रयासों से सामाजिक विकास में योगदान करता रहेगा। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने किया।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने वैश्य समाज की ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक भूमिका पर विचार रखते हुए संगठन की मजबूती और सामाजिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज व्यापार के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में भी अग्रणी रहा है।
इस दौरान उमाशंकर जायसवाल, सतीश जायसवाल, गोरीशंकर जायसवाल, फूलचंद अग्रवाल, अजयराज व अनिल कसौधन, सुरेश रूंगटा समेत कई वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, संगठन और सामाजिक उत्तरदायित्व की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में रामप्रीत गुप्ता, रामहरख गुप्ता, सतीश मदेशिया, ई. विवेक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
( 0 ) - Comments