माहाराजगंज। रामनगर गांव के पोखरहवा टोले के पास झाड़ी में बृहस्पतिवार को 11वें दिन भी तेंदुआ दिखने से ग्रामीण भयभीत हैं। लोगों ने तेंदुआ से सुरक्षा के साथ पकड़वाने की मांग किया है। कुछ ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर दूसरे टोले पर चले गए ।सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के टेढ़ी घाट बीट के जंगल से सटे गांव रामनगर के पोखरहवा टोले पर तेंदुआ का आतंक कम नहीं हो रहा है। वह कहीं न कहीं दिख जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। ग्रामीण भय के साए में रात गुजार रहे हैं। बृहस्पतिवार की शाम को पोखरहवा टोले के पास झाड़ी में दिखा जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। तेंदुआ के भय से रामनगर गांव के थवई टोले के रामजीत पासवान तथा तमई पोखरहवा टोले पर घर बनाकर पशुओं को लेकर परिवार के साथ रहते थे । तेंदुआ के बार बार आने से वह लोग भयभीत होकर पशुओं को लेकर थवई टोले पर चले गए। प्रमोद,विनोद, विश्वनाथ मौर्या, तेजप्रताप,रामजीत, गुड्डू आदि लोगों ने बताया कि तेंदुआ के भय से शाम होते ही अपने घरों में हो जा रहे हैं। बार बार तेंदुआ दिखने से आशंका है कि कहीं किसी के ऊपर हमला न कर दे लोगों ने पिंजड़ा लगाकर तेंदुआ पकड़वाने की मांग किया है
( 0 ) - Comments