महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सिंदुरिया पुलिस ने रविवार को दो वांछित अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, रणविजय वर्मा, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार और कांस्टेबल अभिमन्यु खरवार ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झंझनपुर से आरोपी दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया। उस पर आईपीसी की धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
( 0 ) - Comments