महराजगंज। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने गुरुवार को चौक रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर वॉटर एटीएम स्थापित किए जाने को लेकर स्थल का निरीक्षण कर उपयुक्त स्थान का चयन किया। भीषण गर्मी में राहगीरों व आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस पहल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव, सम्पत्ति लिपिक इम्तेयाज खान, कार्यालय सहायक ऋषभ दुबे व अमित पाल मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ जल सुविधा उपलब्ध कराना पालिका की प्राथमिकता है। जल्द ही वॉटर एटीएम की स्थापना कराई जाएगी, जिससे राहगीरों को गर्मी में राहत मिल सकेगा।
( 0 ) - Comments