news-details
महराजगंज

बघेला नाले का बढ़ा जलस्तर,किसानों को सता रही फसल बर्बाद होने का डर

Advertisement

महाराजगंज।नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत रेहरा व परसा में नेपाल से होकर आने वाली बघेला नाला का जलस्तर बुधवार की रात भारी बारिश होने से बढ़ गया है। किसानों को धान की फसल बाढ़ की पानी से डूबने की चिंता सता रही है, किसानों की धान की फसल पकने को तैयार है और फसल बाढ़ की पानी से डूबने के कगार पर है जिससे किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता सताने लगी है। नेपाल के पहाड़ों से होकर बहने वाला बघेला नाला उफान पर होने के कारण सीमावर्ती गांव रेहरा व परसा से होकर क्षेत्र के बेलभार , निपनिया, शिवपुरी, शंकरपुर,विषखोप,परसा भरटोलिया, श्रीरामपुर, जिगिना , गंगापुर, गंगवलिया,करौता, बरनहवा,चुड़िहारी, मनिकापुर,बेलभार, चकदह,महुलैना , शाहपुर आदि गांवों के किसान चिन्तित है।किसान महबूब अली, उमेश पाण्डेय,गतिराम साहनी,राम अवध मौर्य, रामबचन यादव, बृजेश यादव,दया राम,रामबेलास, प्रदीप,राम लक्षन आदि लोगों ने बताया कि बाढ से धान की फसल डूबने से बर्बाद हो जाएगा।

  • Tags
  • #बघेला नाला #फसल #किसान

You can share this post!

Generalist

Anil Vishwakarma

Journalist

Reporter

( 0 ) - Comments

Leave Comments