news-details
महराजगंज

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला युवक गिरफ्तार

Advertisement

निचलौल /निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा खास गांव से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की घटना सामने आई है। शुक्रवार को पुलिस की साइबर टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से कई तकनीकी उपकरण और दस्तावेज भी बरामद किए, जिससे इस अपराध के नेटवर्क के बड़े पैमाने पर चल रहा है साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि डोमा गांव के मुसहर बस्ती में एक व्यक्ति मोटी रकम लेकर फर्जी वेबसाईट के माध्यम से आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बना रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कार्यवाही करते हुए मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने राजू कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से दो लैपटाप, दो प्रिन्टर, चार रबर के बायोमेट्रिक क्लोन, एक आई डिवाइस, एक वेबकैम मय लैम्प, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक जीपीएस, दो लैपटाप चार्जर, पांच केबल, एक लैमिनेशन मशीन, एक पेपर स्कैनर मशीन, चार मोबाइल, 24 आधार कार्ड, सात जन्म प्रमाण पत्र, 34 आधार कार्ड की रसीद, 76 आधार कार्ड बनाने का फार्म, 13 भरे हुए आधार कार्ड बनाने का फार्म और 860 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान राजू कुमार निवासी डोमा खास थाना निचलौल के रूप में की। आरोपी ने बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय चंदा खास के महेंद्र प्रजापति के आईडी और रबर के  कृत्रिम क्लोन का उपयोग करके साइबर और ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहा था। इस खुलासे से यह भी पता चला 
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया। आरोप को जेल भेज दिया है

  • Tags

You can share this post!

Generalist

Mr. Rajkumar Gupta

Journalist

Reporter Maharajganj

( 0 ) - Comments

Leave Comments