महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के बांकी रेंज के सामने मंगलवार रात करीब 10 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन वाहन देर से पहुंचा। इसके बाद दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान बभनौली बुजुर्ग टोला हरजू निवासी 22 वर्षीय सचिन पुत्र केदार सहानी के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक 23 वर्षीय दीपू पुत्र विजय चौहान है। बताया गया कि दोनों किसी कार्य से पनियरा गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।
सचिन छह भाइयों में सबसे छोटा था। उसके भाई शिवलाल, सुग्रीव, पंचम, रमाचल और ललित हैं। इन सबमें सिर्फ शिवलाल की शादी हुई है, बाकी पांचों अभी अविवाहित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की मां विमला देवी समेत पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
( 0 ) - Comments