ठूूूूठीबारी। धरमौली गांव के एक युवक की गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुआ तो घर में कोहराम मच गया। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के धरमौली गांव निवासी सुभाष यादव उम्र 36 मारिशस विदेश कमाने के लिए 14 जून को वह
मुंबई से मॉरिशस के लिए रवाना हुआ लेकिन एयरपोर्ट पर कुछ कमियों के वजह से मारिसश में उसे प्रवेश नहीं मिला और 17 जून को उसे वापस मुंबई लौटा दिया गया। मुंबई आने के बाद वह घर न आकर दिल्ली से हरियाणा के गुड़गांव कमाने के लिए चला गया। रविवार को सुभाष की मौत की सूचना कुंडा थाने से पुलिस ने मृतक के बड़े भाई प्रभुनाथ यादव को दी जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुआ तो घर में कोहराम मच गया। वहीं शव लेने के लिए परिजन हरियाणा के गुड़गांव के लिए रवाना हो गये।
मौत स्थल का विडियो वायरल
ठूूूूठीबारी। वायरल विडियो में बांस की सीढ़ी में नरकुल की रस्सी से लगभग तीन फिट की उंचाई पर सुभाष का शव झूका हुआ देखा जा सकता है। परिजनों का कहना है कि सुभाष आत्महत्या नहीं कर सकता सुभाष की हत्या किया गया है। मौत के जिम्मेदार विदेश भेजने वाला एजेंट भी है। कुंडा थाने पुलिस से प्रकरण में हत्या का केस दर्ज कर परिजनों ने कार्यवाही की मांग किया है।
( 0 ) - Comments