ठूठीबारी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जमुई कला में आज सुबह दस बजे एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से। जिसमें 35 वर्षीय बालेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया इसके बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जमुई कला निवासी श्री कांत के पुत्र बालेश्वर (35) गुरुवार की सुबह नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ गए थे। बारिश के दौरान अचानक उन पर बिजली गिर गई। इस घटना में वह अचेत हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी निचलौल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
( 0 ) - Comments