निचलौल तहसील क्षेत्र के कस्बे में नकली नोटों के साथ वीडियो वायरल हो रहा बताया जा रहा है कि उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पांच सौ के जाली नोटों के साथ खरीदारी करता पकड़ा गया। यह घटना तब हुई जब उक्त युवक देशी शराब की भट्टी पर नकली नोटों से खरीदारी करने पहुंचा। दुकानदार को नोटों की गुणवत्ता पर शक हुआ, लेकिन उसने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की और युवक के दोबारा आने का इंतजार करने लगा। कुछ समय बाद वही युवक फिर से पांच सौ रुपये के नकली नोट लेकर वापस आया और दुकान पर शराब खरीदने लगा। इस बार दुकानदार ने पहले से सतर्क रहते हुए अन्य व्यापारियों को सूचना दी। व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़े गए युवक की पहचान प्रखर जायसवाल के रूप में हुई है, जो नगर पंचायत चौक बाजार का रहने वाला बता रहा है।
( 0 ) - Comments